
बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से अब तक इस मामले की गुत्थी सुलझी नहीं है। हर कोई सुशांत की मौत की वजह जानना चाहता है। सुशांत केस की जांच बारीकि से की जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच एनसीबी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई विभिन्न दृष्टिकोण से कर रही है। हाल ही में सुशांत केस में सामने आए ड्रग कनेक्शन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने ड्रग मामले में लंबी पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मंगलवार(08 सितंबर 2020) को गिरफ्तार कर लिया था।

उसके बाद बुधवार(09 सितंबर 2020) को रिया चक्रवर्ती को भायखला जेल शिफ्ट किया गया। आपको बता दें, ड्रग मामले में गिरफ्तार हुईं रिया चक्रवर्ती उनके छोटे भाई शौविक, साथ ही इस केस से संबंधित अन्य आरोपियों की ज़मानत याचिका पर मुंबई की एक विशेष अदालत में ज़मान याचिका दायर की गई थी। जिसपर शुक्रवार(11 सितंबर 2020) को बड़ा फैसला सुनाया जा सकता है।