खेत में काम कर रही किशोरी के साथ रेप, भाई पर लगाया आरोप
महोबा। भले ही सूबे की सरकार महिलाओं की सुरक्षा का दावा कर रही हो, लेकिन प्रदेश में महिलाएं महफूज नही हैं। ताजा मामले में एक किशोरी ने अपने भाई पर रेप का आरोप लगाया है। फिलहाल पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है।
भाई पर रेप का आरोप
मामला महोबा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि पीड़िता खेतों में काम करती थी। घटना वाले दिन भी वह खेत में ही थी। यहां वह मूंगफली उखाड़ने का काम कर रही थी। इतने में गांव का ही युवक दयाशंकर पीछे से आ गया। बता दें दयाशंकर रिश्ते में पीड़िता का भाई लगता है।
ख़बरों के मुताबिक़ आरोपी ने किशोरी के मुंह में कपड़ा लगाकर उसे दबोच लिया। इसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया। मुश्किलों से छूट पाने के बाद पीड़िता ने अपनी सारी आपबीती अपने परिवार को बताई।
पीड़िता के मुताबिक़ जब घटना हुई तो उसके परिवार के लोग कुछ ही दूरी पर मौजूद थे। लेकिन जान के डर से वह उन्हें आवाज न लगा सकी।
किशोरी ने बताया कि आरोपी ने तमंचे के बल पर इस घटना को अंजाम दिया। किशोरी समेत उसके परिजनों ने कोतवाली में मामला पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।