सड़क हादसे में साथी की मौत से गुस्साए कांवडियों ने फूंका ट्रक

भदोही भदोही| शुक्रवार  को उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज किशुनदेवपुर के समीप सड़क पार करते समय एक कांवडिया ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे कांवडिये की मौत हो गयी। आक्रोशित कांवडियों ने ट्रक को आगे के हवाले कर चक्का जाम कर दिया। कांवडि़ये की मौत की खबर सुनते ही जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तथा कई थानों की पुलिस व पीएसी सहित पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये तथा शव को कब्जे में ले लिया।  

यह भी पढ़ें : गृहमंत्री के लोकसभा में दिए जवाब पर विपक्ष ने किया वाकऑउट

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम

इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि मिर्जापुर जनपद के अदलपुर गांव निवासी कांवरिया बब्बू बिंद 35 वर्ष पुत्र झिंगुरी बिंद जल लेकर काशी जा रहा था। किशुनदेवपुर में बब्बू बिंद की रिश्तेदारी है। वहीं थोड़ी देर के लिए रुक गया तथा पान खाने के लिए वह सड़क पार कर रहा था। तभी इलाहाबाद से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार 12 चक्का ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके ही मौत हो गयी।

यह हादसा देखते ही अन्य कांवडिये आक्रोशित हो गये तथा दुर्घटना करने वाली ट्रक को आग के हवाले करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। कांवडिया की मौत की खबर सुनते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स व पीएसी तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें : भारतीय दूतावास ने कहा- चीनी कारोबारियों से सौदा करने से बचें

LIVE TV