ब्लैकबेरी ने BBM के लिए पेश किया नया अपडेट
एजेंसी/ ब्लैकबेरी ने अपने BBM मैसेजिंग ऍप के लिए नया अपडेट जारी किया है. इस नए अपडेट को कम्पनी ने गूगल प्ले पर स्टोर करा दिया है. इसमें अब यूजर्स को वीडियो चैट फीचर भी मिलेगा. इस फीचर को दोनों मोबाईल प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसे IOS के लिए भी जल्दी ही लॉन्च किया जायेगा. एंड्रॉयड ऍप का यह वीडियो चैट फीचर बीटा वर्जन पर काम करता है.
इस फीचर को अभी सिर्फ अमरीका और कनाडा में ही लॉन्च किया गया है इसे बाकी देशो में कब लॉन्च किया जायेगा इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है. इसका यूज करना बहुत आसान है. इसमें अगर किसी को कॉल करना है तो इसके लिए काॅल के आईकन पर टैब करना पड़ेगा.
इसमें यूजर से पूछा जाता है कि उन्हें कॉल करना है या फिर वीडियो कॉल करना है. एक ऑप्शन सिलेक्ट करके आप अपनी कॉल कनेक्ट कर सकते है.