एफिल टॉवर पर जारी होगा ‘बेफिक्रे’ का ट्रेलर
पेरिस| फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की आगामी फिल्म बेफिक्रे के ट्रेलर को यहां एफिल टॉवर पर जारी करेगी।
कंपनी के एक बयान के अनुसार, फ्रांस के अधिकारियों के सहयोग से रणवीर सिंह और वानी कपूर अभिनीत फिल्म का ट्रेलर 10 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें; श्रीदेवी की बेटी ने मारी बाजी, सारा को करना होगा इंतजार
अपनी तरह की इस पहली शानदार शाम को रणवीर और वानी अपने खास अंदाज में पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें; अगले साल नए अंदाज में लूटपाट मचाने आ रहा कैप्टन जैक स्पैरो
बेफिक्रे में हैं किसिंग सीन
‘बेफिक्रे’ नौ दिसम्बर को रिलीज होगी।
आज तक किसी भी फिल्म, चाहे वो बॉलीवुड हो या हॉलीवुड का कोई भी इवेंट इस ऐतिहासिक जगह पर नहीं किया गया है।
खबरों के मुताबिक इस फिल्म में वाणी और रणवीर के बीच करीब 24 किस और कई इंटिमेट सीन देखने को मिलेंगे।
कुछ दिनों पहले ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है।
पहली बार हॉट कपल जब वाणी और रणवीर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी।
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के बाद आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म से निर्देशन में वापसी की हैं।