एजेन्सी/बुलन्दशहर
- हैलमेट अभियान हाइवे पर ना चलने से सड़को पर दौड़ रही हैं मौत, 24 घंटे में बाइक सवार दो मासूम व दो महिला सहित 6 की मौत
- छतारी में स्वीफ्ट गाड़ी से टकराकर बाईक सवार दंपति व मासूम की मौत।
- जहांगीराबाद में सोमवार रात्री को हुई थी बाइक सवार दम्पति व मासूम की मौत।
पोस्टमार्टम को भेजा।
- स्याना-गढ़ मार्ग पर स्थित माँ काली के मंदिर के निकट खड़ी कार से टकराया तेज रफ़्तार ट्रक, पलटा, कार सवार एक महिला घायल।
- गुलावठी में पैदल चल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, उपचार के दौरान मौत।
- दानपुर निवासी युवक की डिबाई में सड़क हादसे के दौरान मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
- नगर की दालमंडी में व्यापारी के घर का ताला तोड़कर लाखों का माल ले उड़े चोर, उपचार कराने दिल्ली गया था परिवार।
- खुर्जा व जहांगीरपुर क्षेत्र में शार्ट सर्किट की वजह से सैकड़ो बीघा फसल में लगी आग, जहांगीराबाद की सहकारी चीनी मिल के बैगास भंडार मे अचानक लगी आग से हजारों का हुआ नुकसान।
- औरंगाबाद के बालका गांव में नगदी व जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहिता।
- खुर्जा के मुड़ाखेड़ा में तमंचे के बल पर बदमाषों ने राजमिस्त्री से दो हजार की नगदी सहित साईकिल लूटी।
- सिकन्द्राबाद में चाय की दुकान का शटर तोड़कर नगदी सहित सिगरेट, कोल्ड डिंक की चोरी।
- सिकन्द्राबाद में युवक के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने किशोरी सहित युवक को किया बरामद।
- खुर्जा नगर पालिका में बोर्ड बैठक में हुई नौक-झोंक, हंगामें के बीच 44 करोड़ के प्रस्ताव हुये पास।
- नगर कोतवाली क्षेत्र के शांति निकेतन व स्याना के खाद मोहननगर में आपस में हुई मारपीट में दो घायल।
- औरंगाबाद के चरौंरा गांव में अज्ञात बदमाशो ने तमंचे के बल पर किसान से लूटे 2 पशु, किसान ने दी तहरीर।
- सिकन्द्राबाद में बीते दिन नाले में मिले शव की हुई शिनाख्त, कोतवाली देहात के निठारी निवासी शाकिर का था शव, नोएडा में करता था नौकरी।
- कोतवाली नगर में 3 युवकों ने कार्य करने के बाद रुपये न देने पर कंपनी के मालिक के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट।
- कोतवाली नगर क्षेत्र के मिर्ची टोला में ट्यूबेल से चोरी हुई मोटर की पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।
- कई वर्षो से अनुपस्थित चल रहे दो आरक्षियो को एसएसपी पीयूष वास्तव ने किया बर्खास्त, 4 अक्टूबर 2011 से मिर्जापुर से गौरव शर्मा व 10 नवम्बर 2012 से पुलिस लाइन से चल रहे थे गायब।
- हिन्दी नववर्ष पर जनपदभर में 8 अप्रैल से आयोजित होने वाले पथ संचलन को लेकर संघ के कार्यकर्ताओं ने तैयारिया की शुरू।