बीसीसीआई ने अपनी चलाई, अब टेस्‍ट क्रिकेटर काटेंगे मलाई

 

बीसीसीआईबीसीसीआई ने टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों को डबल पैसा देने की घोषणा की हैं। अब भारतीय खिलाड़ीयों को एक टेस्ट मैच के 7 लाख रुपये मिलते हैं। लेकिन आगे से भारतीय खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के 15 लाख रुपये मिलेंगे। जिन खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिलती, उनको भी डबल पैसे दिए जाएंगे, जो अब 7 लाख रुपये है।

बीसीसीआई का अपना वेतन आयोग

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा,“टेस्ट मैच की तरफ खिलाड़ी और ध्यान दे, इस वजह से हम खिलाड़ियों को डबल पैसा देने वाले हैं। हम युवा खिलाड़ीयों में टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रसिद्धी बढ़ाना चाहते हैं।

अगर हम ज्यादा पैसे खिलाड़ीयों को देंगे, तो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की ओर ज्यादा ध्यान देंगे। नये युवा खिलाड़ी ज्यादातर लीग क्रिकेट को बढ़ावा देते हैं।”

बीसीसीआई ने ये फैसला शुक्रवार को हुई बीसीसीआई की वर्किंग कमेटी के मिटिंग में लिया। इस मिटिंग में लोढ़ा कमेटी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

भारतीय खिलाड़ीयों का सालाना करार अलग होता हैं, जिसमें ए ग्रेड के खिलाड़ियों को साल के 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। तो भी ग्रेड के खिलाड़ीयों को 50 लाख रुपये मिलते हैं। तो सी ग्रेड के खिलाड़ीयों को 25 लाख रुपये मिलते हैं।

ए ग्रेड में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी हैं, तो बी ग्रेड में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं। तो सी ग्रेड में जो कम क्रिकेट खेलते हैं वो खिलाड़ी हैं।

LIVE TV