बिजली विभाग की अवैध वसूली  

बहराइच…….आज़ कल बिजली चेकिंग के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारी जनता से बत्तमीजी व रुपए की मनमानी वसूली कर रहे है व जनता को सरकारी डर दिखा कर मनमानी कर रहे है और बिजली के बड़े अधिकारीऔर नेता गण सब चुपचाप है आम जनता को बिजली कर्मचारी परेशान कर रहे है तमाम झूठी गलतियों दिखा कर आखिर ये कब तक जनता के साथ होगा नेताओं और रिपोर्टर्स को जनता का साथ देना होगा ताकि बिजली कर्मचारी अवैध वसूली ना कर सके अब नेताओ और रिपोर्टर्स को इस के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी!

LIVE TV