बिजनौर के ग्राम फतेहपुर मे व्यक्ति को बेरहमी से पीटा

इक़बाल अहमद. बिजनौर के ग्राम फतेहपुर नौआबाद उर्फ बक्शीवाला मे गन्ने की बुग्गी लेकर जा रहे जलालपुर के व्यक्ति को जमशेद, शहज़ाद पुत्रगण खुर्शीद व खुर्शीद पुत्र बाले ने बेरहमी से पीटा।तीनो आरोपियों की दबंगई क्षेत्र में मशहूर बताई जाती है।
घटना 10 बजे. घायल व्यक्ति जलालपुर निवासी मामराज पुत्र चन्द्रपाल सिंह है। मामला दो अलग अलग सामुदाय का होने से गाँव में तनाव बताया जा रहा है।