
देहरादून। उत्तराखण्ड में आज दोपहर बाद बारिश ने टिहरी, पिथौरागढ़ और चमोली में आफत ला दी। बादल फटने से टिहरी में पहाड़ का मलबा घरों में घुस गया। पिथौरागढ़ में पूरी सड़क बह गई तो चमोली में जंगलों को भारी नुकसान पहुंचा। खबर लिखे जाने तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली।
बादल फटने से तबाही
बादल फटने की इस घटना ने उत्तराखण्ड त्रासदी का मंजर ताजा कर दिया। तेज बारिश और बादल फटने की घटना ने टिहरी के घनसाली और पिथौरागढ़ के बंगापानी में भारी तबाही मचाई। कौठियाड़ा गांव में बारिश के दौरान पहाड़ी का मलबा घरों में घुस गया। साथ ही घनसाली-बूढ़ा कैदार मार्ग कई स्थानों पर बाधित हो गया।
चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के सोनला के जंगलों को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं, नाकुरी में सड़क पर मलबा आने से गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया है।
टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के कौठियाड़ा गांव में करीब दस घरों भारी मलबा बारिश के पानी के साथ घुस गया। इसके कारण ग्रामीणों ने घरों से भागकर जान बचाई।
वहीं, टिहरी में बूढ़ाकेदार-घनसाली मार्ग चार स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। बादल फटने की वजह से गंगोत्री-कैदारनाथ मार्ग बंद हो गया, जिससे यात्री भी फंस गए हैं। हालांकि सरकार ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।