बहराइच में मनाया गया वृक्षारोपण महाकुम्भ, लगाए जाएंगे 42.50 लाख पौधे

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच – उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज 9 अगस्त को वृक्षारोपण महाकुम्भ का आयोजन किया गया है ,,इसी क्रम में आज बहराइच के तेजवापुर ब्लॉक के कटहा ग्राम में जिलाधिकारी बहराइच शम्भूकुमार की अगुवाई में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद आयुक्त आलोक कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में हज़ारो स्कूली बच्चों ने भी पौधे लगा कर सक्रिय सहभागिता की।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त को वृक्षारोपण महाकुम्भ के रूप में मनाया जा रहा है इसी क्रम में बहराइच के कटहा ग्राम में पौधरोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस महाकुंभ में प्रदेश 22 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे से 42.50 लाख पौधे बहराइच जनपद में लगाये जाने है। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकडों छात्रों ने सक्रिय सहभागिता की और पौधरोपण किया।

मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद आयुक्त उत्तर प्रदेश आलोक कुमार ने बताया कि पौधरोपण को लेकर लोगों में जागरूकता काफी बढ़ी है ,,पौधरोपण के लिए लाए गए लगभग सारे पौधे लोग ले जा चुके हैं ।

बागपत पुलिस ने हाइवे पर गाडियों को ओवरटेक कर लूटपाट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

उन्होंने बताया कि अब तक 75000 पौधे लगाए जा चुके है और जल्द ही सम्पूर्ण लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा ,,आलोक कुमार ने कहा कि जो पौधे लगाए जा रहे है उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने अपील की कि हर एक व्यक्ति इन पौधों की जिम्मेदारी ले और इनका ध्यान रखें।

LIVE TV