
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी/बलिया
यूपी के बलिया में 4 दिनों से हो रही बारिश चारो तरफ आफत बन कर बरस रही है। जिससे जेल में बंद कैदियों और जेल प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
बारिश के कहर से जेल के भीतर ही नही बंदियों के बैरोको में भी पानी घुस गया है।
जिससे जेल के भीतर बंदियों में आक्रोश को लेकर में जेल प्रशासन ने पंप सेट लगाकर निकालने का प्रयास भी किया लेकिन बाहर चारो तरफ नालियों में पानी भरा हुआ है।
बारिश से बलिया का हाल हुआ बेहाल, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
इसलिए सफलता नही मिल पाई। अपर जिलाधिकारी की माने तो बारिश की मुश्किलों के कारण 900 कैदियों में से 500 कैदियों को आजमगढ़ जेल भेजा जा रहा है।
जिसकी तैयारी जेल प्रशासन ने कर ली है। इनको वाहन मिलते ही हटा दिया जाएगा।