बदायूं : बाइक चोर बदमाशों ने की दरोगा की हत्या, एक गिरफ्तार

बदायूंबदायूं। उत्‍तर प्रदेश में तमाम दावों के बावजूद अपराध घटने का नाम नहीं ले रहा बल्कि अपराधियों के हौसले और भी ज्‍यादा बढ़ते जा रहे हैं। बदायूं में सर्वेश यादव नाम के एक दरोगा की बदमाशों ने हत्या कर दी।

बदायूं का मामला

गोलीबारी में दो सिपाही भी घायल हो गई जिनका बरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बदमाश पकड़ा गया है जबकि बाकी दो फरार हैं।

बताया जा रहा है कि बाइक चोरी की घटनाओं के बाद लुटेरों को सुराग मिलने पर दारोगा सर्वेश यादव की टीम ने बाइक सवार तीन बदमाशों को घेर लिया लेकिन बदमाशों की फायरिंग में उनकी मौत हो गई।

मृतक दरोगा सर्वेश कुमार यादव पुत्र गंगाशरण यादव मूलरुप से एटा जिले के थाना नरौलीकलां के गांव अहरमई के रहने वाले थे। जबकि घायल सिपाही प्रमोद पुत्र शंकरलाल पीलीभीत के थाना जहानाबाद के गांव शिवपुरिया और संतोष गंगवार पुत्र झंझनलाल पीलीभीत के बरखेड़ा थाने के पतसरिया का रहने वाले है।