मेरठ :रैसना निवासी एक युवक को लूट का विरोध करने पर बदमाशो ने पिटाई कर दी थी| लूट का विरोध करने पर बदमाशो की पिटाई का शिकार हुए युवक की कल रात मौत हो गयी| गाँव वालों ने मेडिकल पुलिस पर एक आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया| 5 अप्रैल को मेडिकल थाना क्षेत्र के रैसना गाँव निवासी राधेश्याम और सुंदर मजदूरी करके गाँव लोट रहे थे| दोनों डिगगी से गाँव आने वाले रास्ते पर कूडे के ढेर के पास पहुँचे तो तीन बदमाशो ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट करने लगे दोनों ने विरोध किया तो बदमाशो ने उन पर डंडो से हमला बोल दिया| गंभीर रूप से घायल होने की वजह से राधेश्याम को अस्पताल मे भरती कराया गया था| आरोप है कि अमित को पुलिस ने छोड़ दिया था और दुसरे आरोपी छैदी को जेल भेज दिया था| पुलिस ने जानलेवा हमला होने के बाद तीसरे बदमाश माली को गिरफ्तार करने की कोशिश भी नहीं की कल सूबह राधेश्याम को खून को उल्टी हुई और कल रात उसकी मौत हो गयी| गाँव मे ये सूचना फैलते ही भीड़ जुट गई| हंगामा होने लगा सूचना पर मेडिकल पुलिस गाँव पहुँच गई लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों से सांठगाठ का आरोप लगाया|
Related Articles

जयशंकर ने रूसी तेल खरीद पर ट्रंप के टैरिफ पर पलटवार किया कहा ‘अगर आपको कोई समस्या है, तो न खरीदें
August 23, 2025 - 1:10 pm

यूपी दरोगा भर्ती 2025: नई गाइडलाइंस जारी, महिला अभ्यर्थियों के लिए पिता पक्ष का जाति प्रमाणपत्र अनिवार्य
August 18, 2025 - 12:26 pm

टीम इंडिया: इंग्लैंड दौरा समाप्त कर हैदराबाद लौटे मोहम्मद सिराज, एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
August 6, 2025 - 10:55 am

झुंझुनूं छात्र हत्या मामले में 5 साल बाद फैसला: नाबालिग दोषी को आजीवन कारावास, लगा इतना बड़ा जुर्माना
July 16, 2025 - 11:47 am