बचत योजना के नाम पर लाखो की ठगी
मेरठ :बचत योजना के नाम पर लाखो की ठगी-परतापुर के भूडबराल और आसपास के कुछ गाँवो मे बचत योजना के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ हैं| आरोपी ने कई ग्रामीणों की करीब 35 लाख रूपये की रकम लोटाने से मना कर दिया| मामले मे थाना पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे मे हैं| भूडबराल परतापुर और कुछ अन्य गाँव के लोग आज सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पांडेय के साथ एसएसपी से मिलने गये थे| इनमें शामिलि अरविंद ने बताया भूडबराल गाँव मे ही आदेश कुमार विकल मेड़िकल स्टोर चलाता हैं| आदेश ने अपने यहाँ मासिक बचत योजना बाबा मोहनराम बचत योजना के नाम से शूरू की इस बचत योजना का एक एक काडर्स भी सदस्यो को दिया गया| इसमें हर माह जमा होने वाली रकम को आदेश ने वापस लोटाने से मनाया कर दिया| गाँव वालों ने करीब 35 लाख रूपये ठगी का आरोप लगाया| पीड़िति गाँव वाले थाने मे शिकायत लेकर पहुँचे लेकिन पुलिस ने हडकाकर भगा दिया पीड़ितों ने बताया की पुलिस ये पूछती है कि रकम जमा कराते समय पुलिस से पुछा था क्या|