जानिए 2018 की सबसे बकवास 10 फिल्मो के बारे में…
वैसे तो हर साल बकवास फिल्मों की संख्या सैकड़ों में रहती हैं, लेकिन दर्शक उन फिल्मों से सबसे ज्यादा निराश होते हैं जिनसे उन्हें बहुत उम्मीद रहती है। यानी कि नाम बड़े और दर्शन छोटे।
दर्शक इन फिल्मों को देख ठगा महसूस करते हैं। वेबदुनिया के बॉलीवुड के सर्वेक्षण में पूछा गया था कि सबसे बकवास फिल्म आपको कौन सी लगी तो सबसे बकवास फिल्मों का परिणाम इस प्रकार सामने आया।
बकवास फिल्म नंबर 10 : साहेब बीवी और गैंगस्टर 3
फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया अभी भी उन कारणों को खोज रहे हैं जिसकी वजह से यह फिल्म फ्लॉप रही। सिर्फ इस सीरिज को भुनाने के लिए यह फिल्म बनाई गई। संजय दत्त जैसे सितारे को भी जोड़ा गया, लेकिन मामला जम नहीं पाया। 0.70% लोगों ने इसे बकवास फिल्मों की लिस्ट में दसवें नंबर पर रखा।
बकवास फिल्म नंबर 9 : अय्यारी व फन्ने खान
नीरज पांडे बेहतरीन निर्देशक माने जाते हैं। स्पेशल 26, बेबी, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जैसी बेहतरीन फिल्में उनके नाम के आगे हैं, लेकिन अय्यारी में वे चूक गए।
2.45% वोट पाकर बकवास फिल्मों की लिस्ट में इसका नौवां नंबर रहा। यही हाल ऐश्वर्या और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां का भी रहा। इसे भी इतने ही प्रतिशत वोट मिले।
बकवास फिल्म नंबर 7 : विश्वरूप 2
दर्शक इस फिल्म को देख समझ ही नहीं पाए कि कमल हासन क्या और क्यों दिखाना चाहते हैं। आश्चर्य है कि इस उबाऊ फिल्म पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। 3.15% लोगों ने इसे बकवास फिल्म माना।
बकवास फिल्म नंबर 6 : नमस्ते इंग्लैंड
कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ फिल्में इतनी बुरी तरह पिटती है कि दर्शक इसे देखने का साहस भी नहीं जुटा पाते। अब देखी नहीं तो फिर वोट कैसे देंगे। शायद इसी कारण यह छठे नंबर पर आ गई। इसे 4.20% वोट मिले।
बकवास फिल्म नंबर 5 : लवयात्री
लवरात्रि को लवयात्री बनाया, लेकिन सलमान खान के जीजा आयुष की फिल्म देखने बहुत कम दर्शक पहुंचे। सलमान ने खूब पब्लिसिटी की, लेकिन दर्शक भी होशियार निकले। 5.59% लोगों ने इसे बकवास फिल्म माना।
बकवास फिल्म नंबर 4 : रेस 3
सलमान खान की फिल्म रेस 3 से बहुत ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन फैंस का दिल सलमान ने तोड़ दिया। रेमो डिसूजा ने इस रोचक-रोमांचक सीरिज की 12 बजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भाई के फैंस के मुंह भी फिल्म देखने के बाद लटके थे। 9.44% वोट मिले इसे बकवास फिल्म की श्रेणी में।
बकवास फिल्म नंबर 3 : यमला पगला दीवाना फिर से
देओल्स भी बाज नहीं आ रहे हैं। जब इस सीरिज की दूसरी फिल्म को ही दर्शकों ने नकार दिया था तो भी तीसरी फिल्म बना डाली।
जिन्होंने इस सीरिज की दूसरी फिल्म देख बाल नोंचे थे, तीसरी फिल्म देखने के बाद तो उन्हें खुद का सिर फोड़ने की इच्छा हुई। 11.54% वोट मिले और यह फिल्म तीसरे नंबर पर रही।
बकवास फिल्म नंबर 2 : सत्यमेव जयते
सत्यमेव जयते भले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हो, लेकिन ज्यादातर दर्शकों ने इसे बकवास फिल्म करार दिया। 16.43% लोगों जॉन अब्राहम की इस फिल्म के खिलाफ सत्य बोल दिया।
बकवास फिल्म नंबर 1 : ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान
2018 का यह सबसे बड़ा फुस्सी बम साबित हुआ। करोड़ों रुपये लगाकर ऐसी फिल्म बनाई गई कि न इसे अमिताभ-आमिर बचा पाए और न दिवाली का त्योहार।
इस बड़े जहाज (फिल्म) में छेद ही छेद थे, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर डूबने में इसे देर नहीं लगी। 44.06% लोगों ने इसे बकवास माना और इससे साबित होता है कि उन्हें अपने टिकट के पैसे खोने का कितना गम है।
https://www.youtube.com/watch?v=Rjm1kQk2I0A