बंगाल मे ट्रक मालिक की हत्या, लुटपाट
मेरठ : किठोर -कलकत्ता से मेरठ आते समय बदमाशो ने किठोर के ट्रक को पश्चिम बंगाल के वरधमान जिले मे रोककर लुटपाट की| इस दौरान बदमाशो ने ट्रक मालिक व चालक पर धारदार हथियारों से हमला किया गंभीर रूप से घायल ट्रक मालिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई| बदमाशो एक लाख रूपये व मोबाइल फोन लुटकर फरार हो गये| पुलिस ने वारदात की सुचना फोन पर किठोर निवासी परिजनों को दी जो कि कल रवाना हो गये चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है बताया गया है कि ट्रक यूपी 15 सीटी 0115 को रागिब (33) व कसबा निवासी चालक अरमान (24) पुत्र शाकिब कलकत्ता लेकर गये थे|
संवाददाता – आदेश कुमार