फैसले के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने किया पैदल मार्च

रिपोर्ट – प्रशान्त मिश्रा

लखीमपुर खीरी- आयोध्या के ऐतिहासिक फैसले के सिलसिले में लखीमपुर खीरी में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे शहर में पुलिस की मुश्तैद भूमिका दिखाई पड़ती नजर आ रही है , पुलिस के सभी आलाअधिकारियों ने पैदल मार्च कर आने जाने वालों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी कर रहें रहें ।

इसके अलावा आला अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की द्रष्टि से सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। भारत नेपाल सीमा को भी बंद कर दिया गया है और वहां पर एस एस बी के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से एलर्ट दिखाई दे रही है और जिले के सभी थानों चौकियों पर लगाये गये पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का भी प्रयोग किया जा रहा है ।

चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखाई दे रहा है । खासकर मंदिर और मस्जिद के सामने पुलिस लगाई है ।अधिकारियों द्वारा लगाये गये ऐटिलजेंस के द्वारा हर तरह की सूचना भी ली जा रही है ।शोसल मीडिया पर भी खाश नज़र रखी जा रही है ।

सबसे बड़ा फैसला! सुरक्षा को लेकर डीजीपी ओपी सिंह से बातचीत…

इस के मद्दे नज़र जिले में सभी शराब और आतिशबाजी की दुकानों को 11 नवंबर तक पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए गए हैं वही लोगों में सुप्रीमकोर्ट के फैसले को लेकर उत्सुकता भी देखने को मिली जिसके मद्देनज़र लोग अपने अपने घरों और दुकानों में टेलीविजन के आगे फैसले के इंतज़ार में टकटकी लगाए नज़र आ रहे थे कि क्या फैसला आएगा। लेकिन फैसला आने के बाद भी लोगों के द्वारा किसी तरह की गतिविधियां भी नजर नहीं आ रही है सब अपने अपने कामों में लगे हुए हैं ।

LIVE TV