यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा, दरोगा ने फरियादी से दबवाये पैर
लखनऊ। फैजाबाद पुलिस अपराधियों को तो पकड़ नही पाती बल्कि फरियादियों को ही सतानें लगती है। पुलिस का अपराधियों पर भले ही जोर नहीं चल रहा हो लेकिन बेकसूरों को सताने में वह पीछे नहीं है। कानून व्यावस्था के नाम पर सूबे की पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। हाल ही में यूपी पुलिस का एक अपमानजनक चेहरा सामने आया है।
यह भी पढें:- पाकिस्तान पर गरजे पीएम मोदी, कहा-पीओके भारत का हिस्सा
ताजा मामला है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे फैजाबाद जिले का है। यहां पर मवई थाने की शैदपुर चौकी में तैनात दरोगा संदीप मिश्रा फरियादी का दर्द सुनने के बजाय उससे पैर दबवा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो के सामने आने पर एसएसपी मोहित गुप्ता ने दरोगा को लाइनाहजिर कर दिया है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=hnzJM79aENA]