पाकिस्‍तान पर गरजे पीएम मोदी, कहा-पीओके भारत का हिस्‍सा

The Prime Minister, Shri Narendra Modi chairing the All Party meeting on the Kashmir, in New Delhi on August 12, 2016.

नई दिल्‍ली। पीएम मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक में पाकिस्‍तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्‍मीर भारत का हिस्‍सा है और रहेगा। उन्‍होंने कहा कि जब भी हम जम्‍मू-कश्‍मीर की बात करें तो जम्‍मू-कश्‍मीर के चार भाग जम्मू, कश्मीर घाटी, लद्दाख और पाक अधिकृत कश्मीर की बात करें।

यह भी पढें:- राज्यपाल की मानी तो यूपी में भी बनेंगे मंत्रालय

उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में अशांति की वजह सीमा पार से घुसपैठ है। इसे पडोसी देश की पूरी मदद मिल रही है। जम्मू और कश्मीर न केवल हमारी क्षेत्रीय अखंडता का मुद्दा है बल्कि यह हमारी राष्ट्रीयता की परिभाषा भी है।

पीएम ने कहा कि हिंसा, आतंकवाद और भारत विरोधी अन्य गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं हर किसी व्यक्ति की जाय़ज शिकायतों को सुनना भी हमारा फर्ज है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को विश्व के सामने बलूचिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों का जवाब देना चाहिए।

यह भी पढें:- पूर्व विधायक को नक्सलियों ने घेरा

हम आतंकवाद का मुकाबला पूरी शक्ति और संकल्प से कर रहे हैं। यह हमारा राष्ट्रीय दायित्व है। हम आतंकवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पित हैं।

पीएम मोदी ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि इस मुद्दे पर तमाम राजनीतिक दलों ने एक स्वर में अपनी बात कही है।

गौरतलब है कि कश्मीर की स्थिति पर पीएम की अध्यक्षता में चार घंटे तक सर्वदलीय बैठक चली। महीने भर से अधिक समय से जारी कश्मीर हिंसा में 50 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 5000 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। गत आठ जुलाई को आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसा का दौरा शुरू हुआ जो अभी थमा नहीं है।

LIVE TV