फास्ट फूड खाने गए 3 बच्चे अचानक हुए लापता, पुलिस ने ऐसे लौटाई घरवालों के चेहरे पर मुस्कान

गाजियाबाद कमिश्नरेट के वेव सिटी थाना क्षेत्र के इक्ला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही 3 छात्र घर के बाहर से फास्ट फूड के बहाने गए और अचानक से लापता हो गए। जिनकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गई। जब नहीं मिल पाए तो परिवार में चिंता की लकीरें साफ दिख रही थी। इसी बीच परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे से भी कम समय में तीनों मासूम बच्चों को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपने बच्चों को पाकर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।

एसीपी रवि प्रकाश ने बताया कि वेवसिटी थाना इलाके के इकला गांव से 14 से 15 वर्ष के बीच के 3 छात्रों के गुमशुदा हो जाने की सूचना परिजनों के द्वारा और सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त हुई थी। सोशल मीडिया पर चले फोटो और पीड़ित की शिकायत के आधार पर आनन-फानन में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। मुकदमा पंजीकृत कर कई टीमों को बच्चों की तलाश में लगाया गया था। इसी बीच सर्विलांस और मुखबिर तंत्र व सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान बच्चों की लोकेशन गढ़मुक्तेश्वर में पाई गई और पुलिस की टीम द्वारा गढ़मुक्तेश्वर भेजकर बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वह घर से चिल्ली पोटैटो और चाऊमीन खाने के लिए बाहर गए थे और उनका मन करा कि वह बाइक पर सवार होकर छुट्टी के मौसम में गढ़मुक्तेश्वर घूम आए। इसी बीच परिजनों को चिंता हो गई और बच्चों के अनहोनी की आशंका के चलते अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया था जिससे कि बच्चों को सकुशल बरामद करा लिया जाए । हालांकि तीनों ही बच्चों के सकुशल बरामद हो जाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अपने बीच अपने बच्चों को पाकर परिजनों ने पुलिस और मीडिया एवं स्थानीय लोगों की जमकर प्रशंसा की है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली और तत्परता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस की जमकर सराहना हो रही है।

LIVE TV