
रिपोर्ट- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD
फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार देर रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की फायरिंग में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों के पैर में दो गोली लगने से घायल हो गए.
जबकि दो मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.पुलिस ने घटनास्थल से एक 315 बोर का तमंचा व 315 बोर की राइफल बरामद किया है. फिलहाल दोनों घायल बदमाशों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि कासगंज निवासी आमिर अपने साथियों के साथ बेवर-फर्रूखाबाद रोड किनारे एक मकान में शराब पीकर लूट की योजना बना रहा था.
मुखबिर द्वारा इसकी सूचना स्वाॅट व मोहम्दाबाद पुलिस को मिली थी. मौके पर एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र, स्वाॅट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित व मोहम्दाबाद थानाध्यक्ष के साथ भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस बल को आता देख ये फायरिंग करते हुए भागने लगे.
पुलिस ने इन बदमाशों का पीछा कर घेर लिया. क्रॉस फायरिंग में दो बदमाश सलमान और आमिर गोली लगने से घायल हो गए. जबकि नवी हसन, नादिर और वासिद को मौके से गिरफतार कर लिया गया.
घरेलू कलह से परेशान माँ ने तीन बच्चों सहित नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने सकुशल बाहर निकाला
जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गए. वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पांचों आरोपी छैमार गिरोह के सदस्य है.
इन लोगों ने पुलिस पार्टी पर 10 से 15 राउंड फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए है. इन लोगों से पूछताछ जारी है. जल्द ही बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मदी है. वहीं फरार बदमाशों की भी तलाश की जा रही है.