प्रियंका के धमाके से भरा है क्वांटिको सीजन 2, प्रोमो रिलीज़
लॉस एंजिलिस : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग हॉलीवुड टेलीविजन शो क्वांटिको सीजन 2 का प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है.
प्रियंका ने भी इस प्रोमो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
यह शो 25 सितम्बर से टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
यह भी पढ़ें; राधिका आप्टे को मिलेगी 23 सितम्बर को ‘आजादी’
बीते दिनों इस शो का 15 सेकेंड का टीजर रिलीज़ हुआ था, जिसे प्रियंका पर फिल्माया गया था.
इस टीजर के लिए प्रियंका बहुत ही एक्साइटेड थीं.
यह भी पढ़ें; सोनू सूद ने ट्विटर पर किया ‘तूतक तूतक तूतिया’
प्रियंका चोपड़ा की परफॉरमेंस
क्वांटिको के पहले सीजन में प्रियंका की परफॉरमेंस के बाद उनके बॉलीवुड में ही नहीं, हॉलीवुड में भी लाखों फैंस बन गए हैं.
प्रियंका के फैंस क्वांटिको के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
क्वांटिको का पहला सीजन सुपरहिट हुआ था.
इस सीजन ने प्रियंका के लिए हॉलीवुड फिल्मों के दरवाजे खोल दिए.
Couldn’t wait to share this sneak peek of #Quantico season2!Back on #Sep25 w/ new secrets & new threats! @QuanticoTV pic.twitter.com/DOOnS4CFyW
— PRIYANKA (@priyankachopra) 5 September 2016
खबरों के मुताबिक, प्रियंका अब अमेरिका में ही शिफ्ट होने के बारे में सोच रही हैं.
अगर ‘क्वांटिको 2’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो प्रियंका लगभग 5 सालों के लिए अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ही शिफ्ट हो जाएंगी.
प्रियंका ने एक अपार्टमेंट भी खरीद लिया है.
प्रियंका को ‘बेवॉच’ के बाद कई दूसरी हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=KgyXhsiGrIQ]