मुंबई| एक्टर -फिल्मकार अजय देवगन की अपकमिंग सह-निर्मित फिल्म ‘पार्चड’ 23 सितम्बर को रिलीज होगी। लीना यादव निर्देशित फिल्म में राधिका आप्टे, तनीषा चटर्जी और लेहार खान मुख्य भूमिका में हैं।
अजय ने ट्वीट कर फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें; रेखा की किसिंग के बाद अब सुनिए एक और अनटोल्ड स्टोरी
इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में काफी सराहा गया है।
यह भी पढ़ें; सोनू सूद ने ट्विटर पर किया ‘तूतक तूतक तूतिया’
अजय ने अपने ट्वीट में कहा, “18 पुरस्कार, 24 अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में दिखाई जा चुकी फिल्म ‘पार्चड’ को प्रस्तुत करता हूं। 23 सितम्बर को रिलीज हो रही है। 9 सितम्बर को ट्रेलर।”
राधिका आप्टे की फिल्म की स्टोरी
भारत के ग्रामीण क्षेत्र पर बनी फिल्म ‘पार्चड’ तीन महिलाओं के सामान्य जीवन की कहानी को दर्शाती है, जो सदियों पुरानी मान्यताओं को तोड़कर आजादी की ओर बढ़ती हैं।