पीके ने फाइनल किया यूपी में कांग्रेस का सीएम चेहरा
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में उलटफेर का दौर शुरू हो चुका है। इन उलटफेरों के बीच कांग्रेस के नये चाणक्य प्रशांत किशोर ने भी अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है। इसी के तहत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से निर्मल खत्री की विदाई भी हुर्इ है। अब प्रशांत किशोर अपनी अभी तक की सबसे बड़ी चाल चलने वाले हैं जिसके तहत प्रियंका गांधी को यूपी में सीएम के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट किया जायेगा।
प्रियंका गांधी को लेकर यह है प्रशांत की थ्योरी
पार्टी के एक बड़े नेता के अनुसार कांग्रेस प्रशांत की थ्योरी के अनुसार काम कर रही है जिसके तहत प्रियंका को सिर्फ चुनाव प्रचार की कमान नहीं वरन सीएम का चेहरा भी प्रोजेक्ट किया जायेगा। इसी के मद्देनजर प्रियंका गांधी ने निर्मल खत्री की विदार्इ के बाद मंगलवार को कांग्रेस के चुनाव प्रभारी गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की।
यूपी चुनावों को लेकर जिस तरह से प्रियंका एक्टिव हुई हैं उससे यह तो जाहिर है कि वह भी प्रशांत की थ्योरी के मुताबिक ही काम कर रहीं हैं जिससे कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूत स्थिति में पहुंच सके।
जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर ने प्रियंका को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। यह ब्लूप्रिंट उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों का दौरा करके और पार्टी के सदस्यों से सलाह-मशविरा करके तैयार किया गया है। इससे पहले चुनाव प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने भी पद संभालते हुए कहा था कि राज्य के पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली से बाहर भी निकलें और यूपी की कमान संभालें।
प्रियंका गांधी ही हैं एक मात्र विकल्प
कांग्रेस के कई नेताओं का मानना है कि प्रदेश में कांग्रेस को फिर से मजबूत करने के लिये प्रियंका गांधी ही एक मात्र विकल्प हैं। इसी बात को समझते हुए प्रशांत किशोर भी प्रियंका को यूपी में कांग्रेस के सीएम के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहते हैं।