
मुंबई : प्रियंका चोपड़ा का ड्रेस विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ है और अब एक नए विवाद ने उन्हें घेर लिया है. इस विवाद की वजह से उन्हें फिर एक बार लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है. बीते दिनों प्रियंका ने सेल्फी शेयर की थी, जिसकी वजह से उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
प्रियंका अपनी फिल्म बेवॉच को प्रमोट करने के लिए बर्लिन में हैं. प्रियंका ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ हॉलोकॉस्ट मेमोरियल से कुछ सेल्फियां पोस्ट की थीं, जिन्हें उन्होंने अपने अकाउंट से हटा दिया.
जर्मनी का हॉलोकॉस्ट मेमोरियल दूसरे विश्व युद्ध में हिटलर और नाजियों द्वारा मारे गए 60 लाख यहूदियों की याद में बनाया गया है. इसमें 2,711 पत्थर की सिल्लियां हैं जो यहूदियों की यादगार के लिए लगाई गई हैं.
प्रियंका को इस शोक की जगह पर जाकर सेल्फी लेने के लिए क्रिटिसाइज किया गया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए उन्हें असंवेदनशील करार कर दिया गया. प्रियंका ने पहले वहां से एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी और फिर अपने भाई के साथ ट्विटर पर सेल्फी भी पोस्ट की थी.
इससे पहले भी प्रियंका को अपनी पोस्ट की वजह से काफी विरोध झेलना पड़ा था. पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद प्रियंका ने अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया.
Did @priyankachopra really just take holocaust memorial selfies!?? What the actual fuck. ????????. pic.twitter.com/BLEHsXNGYt
— Riverdale (@RiverdaleCWFans) May 29, 2017
Did @priyankachopra really just take holocaust memorial selfies!?? What the actual fuck. ????????. pic.twitter.com/BLEHsXNGYt
— Riverdale (@RiverdaleCWFans) May 29, 2017