
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जो नई सरकार अपने बनाई, उसने अपनी बाजुएं खोल दीं और दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा। पहले जमीन से गए और फिर दूसरी बार आसमान से गए। उसके बाद दुश्मनों का खात्मा किया। जो आतंकी हमें डराते थे, वे आज दुबककर बैठे हैं।
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले आए दिन पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ बर्बरता करता था। लेकिन केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार सिर्फ और सिर्फ बयान देती थी। आए दिन आतंकी हमले होते थे। लेकिन कांग्रेस की कमजोर सरकार सिर्फ बयान देती थी।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आप सभी के आशीर्वाद से देश की सेवा करने का मौका मिला। उसी की वजह से आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। कोई राष्ट्र अपनी रक्षा नीति को मजबूत किए बिना विश्व शक्ति नहीं बन सकता। जो राष्ट्र अपनी रक्षा नहीं कर पाता, क्या दुनिया उसकी बात सुनेगी।
TOP 10 : पेश हुई सामाजिक सौहार्द की अनूठी मिसाल, एक ही पंडाल में हिन्दू मुस्लिम जोड़ों के विवाह…
पीएम ने कहा कि देश में पांच फेज की वोटिंग हो चुकी है और स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है। 23 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो पता चला जाएगा कि एक बार फिर कमल खिल गया है। कांग्रेस को उसका आइना नजर आ जाएगा। इस समय सभी ने हाथ खड़े कर दिए हैं। विरोधियों के सारे मंसूबे ध्वस्त हो गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने भारत माता की जय, लोगों का राम-राम और सत श्री अकाल कहकर अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे गुरुओं और गुरुद्वारों की धरती पर आप लोगों के बीच आने का अवसर मिला। मैं सभी संतों को नमन करता हूं।
ससुर ने मामूली विवाद के चलते किया पुत्रवधू का क़त्ल, पहले भी कर चुका था प्रताड़ित
मंच पर पीएम मोदी के पहुंचने के बाद एक अजीब सी स्थिति बन गई। सुभाष बराला ने संबोधन करने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल को बुलाया, लेकिन पीएम मोदी को लगा कि उनकी बोलने की बारी आ गई। इसलिए वे उठकर आ गए, लेकिन सुखबीर बादल का नाम सुनकर वापस सीट पर आकर बैठ गए।