खाने में बहुत मजेदार लगते हैं पोटैटो एग बॉल्स, जानिए इसे बनाने की आसान विधि

पोटैटो एग बॉल्स बनाना बहुत ही आसान है. उबले आलूओं में अंडों को मिक्स कर इसे बनाया जाता है. खाने में इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है. 

पोटैटो एग बॉल्स

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 – 4
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज

केंद्र सरकार मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने ममता बनर्जी को बंगाल में हो रहे बवाल पर उखाड़ फेकेंगे  की दी धमकी

आवश्यक सामग्री

    1. 5 आलू
    1. 2 अंडे
    1. 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    1. 2 बड़ा चम्मच मैदा
    1. 6 छोटा चम्मच ब्रेड क्रम्ब्स
    1. नमक स्वादानुसार
      1. तेल तलने के लिए

बिग बॉस 13 में होगी इस एक्ट्रेस की ‘एक्स हसबैंड’ के साथ एंट्री, जिसके ऊपर कभी लगा था घरेलू हिंसा का आरोप

विधि

– सबसे पहले सभी आलूओं को छीलकर कद्दूकस कर लें.- कद्दूकस किए हुए आलू में अंडा फोड़कर डालें.

– अब इसमें मैदा, ब्रेड क्रम्ब्स, हरी मिर्च और नमक मिलाएं.

– मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.

– तेल के गरम होते ही इसमें आलू के बॉल्स बनाकर डालें.

– सभी बॉल्स को सुनहरा तलकर एक प्लेट में निकाल लें.

– तैयार हैं पोटैटो एग बॉल्स. टोमैटो केचप और प्याज के साथ सर्व करें.

LIVE TV