
हवाना: क्यूबा के आगामी पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। अब इस प्रतियोगिता में देश के 19 एथलीट हिस्सा लेंगे।
‘नेशनल इंस्ट्यिूट ऑफ स्पोर्ट फॉर द डिसेबल्ड’ में खेल विभाग के प्रमुख रेने जिमेनेज ने बताया कि धावक वालेरस लारोंडो, चक्का फेंक एथलीट नोराल्विस दे लास हेरास और भाला फेंक एथलीट गेर्डान फोंसेका ने हाल ही में पैरालम्पिक खेलों के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।
इसका मतलब यह है कि क्यूबा की इन खेलों में हिस्सा लेने वाली वर्तमान टीम में 10 ‘ट्रैक एंड फील्ड’ एथलीट, पांच जूडो एथलीट, दो तैराक और दो भारोत्तोलक शामिल हैं।
क्यूबा को आशा है कि उनकी 4 गुना 100 मीटर रिले रेस की पुरुषों की टीम भी आगामी पैरालम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
इन खेलों के लिए छोटी टीम होने के बावजूद क्यूबा पैरालम्पिक समिति को आगामी प्रतियोगिता में अपने एथलीटों से लंदन पैरालम्पिक 2012 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।