पूजा हेगड़े से एक फैन ने मांगी Naked फोटो, निराश न करते हुए भेजी अपनी यह तस्वीर

अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली पूजा हेगड़े ने काफी लोगों के दिलों पर अपना कब्जा करके रखा हुआ है। न ही सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी पूजा को काफी पसंद किया जाता है। अपने अभी तक के फिल्मी करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। पूजा अपने फैंस के साथ भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इसी बीच पूजा ने एक Post A Photo Of ट्रेंड में हिस्‍सा लिया था जिसमें उन्होंने अपनी कई अनदेखी तस्वीरों को अपने फैंस के साथ साझा किया।

बता दें कि पूजा हेगड़े अपने फैंस के साथ काफी खुल कर रहती हैं। जिसके चलते वे सोशल मीडिया पर अपनी हर बात को साझा करती हैं। जिस ट्रेंड में पूजा ने हिंसा लिया उसमें कई फैंस ने उनसे अलग अलग तस्वीरो की मांग की। जिसे पूजा ने पूरा भी किया। वहीं पूजा की इसी मासूमियत को देख एक यूजर ने उनसे एक ऐसी मांग की जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुई है। बता दें कि एक यूजर ने पूजा से अनकी Naked तस्वीर मांगी लेकिन फिर भी पूजा ने उसे निराश नहीं किया। पूजा ने उस शख्स को सबक सीखाते हुए अपने पैरों की तस्वीर भेजी और लिखा कि, “नंगे पांव”

LIVE TV