
अलीगढ़-अलीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, लुटेरों के कब्जे से चाकू तमंचा कार बरामद, आधा दर्जन से अधिक लूटो में जेल जा चुके हैं , पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को लूट कर भाग रहे थे बदमाश, एसपी सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पर मुठभेड़ हुई थी ।
दरअसल अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव का माई के पास हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर कार सवार तीन बदमाश पेट्रोल डलवाने के बहाने सेल्समैन को लूट कर भाग रहे थे, लूट की सूचना तत्काल पेट्रोल पंप तो सेल्समैन द्वारा पुलिस को दी गई और खुद सेल्समैन बाइक से बदमाशों का पीछा करता रहा।
पेट्रोल पंप से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर गांव गोपी के पास पुलिस और बदमाशों मैं मुठभेड़ हो गई, और पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक शिफ्ट कार तमंचा नगदी बरामद की है, पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी पहले भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में जेल जा चुके हैं।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी गई फर्जी काजग बनाकर लग्जरी गाड़ियां बेचनी वाली गैंग
पकड़े गए आरोपी प्रिंस कुमार निवासी मुजफ्फरनगर पंकज सिंह निवासी अल्मोड़ा उत्तराखंड साकिब अंसारी निवासी मदीना चौक सिविल लाइन मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।