पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10000 का इनामी अरेस्ट, पिस्टल बरामद

रिपोर्ट- SACHIN TYAGI

बागपत- बागपत जिले की बिनोली थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जंगलो से एक 10 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार करते हुए तीन महीने पूर्व हुई पूर्व प्रधान की दिनदहाड़े हत्या की वारदात का खुलासा किया है ।

पकड़े गए बदमाश पर गाजियाबाद , बागपत ओर हरियाणा के सोनीपत में लूट , हत्या समेत 14 मुकद्दमे दर्ज है जिसके पास से पुलिस ने वारदातों को अंजाम देने में इस्तेमाल 32 बोर का पिस्टल मय कारतूस के बरामद किया है।

दरअसल आपको बता दें कि मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है जहां 20 अगस्त को पूर्व ग्राम प्रधान ऋषि प्रताप राणा की उस वक्त गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी जब वह अपनी मोटरसाइकिल्स बाजार में गए हुए थे तभी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

जिनमे से पुलिस ने हत्या के तेन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि मोनू कश्यप नाम का बदमाश फरार चल रहा था और पुलिस ने उसके ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था और पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश मोनू कश्यप को जोहड़ी गांव के पास गिरफ्तार किया है ओर पुलिस ने उसके पास से बारदातो में इस्तेमाल 32 बोर का एक पिस्टल मय कारतूस के बरामद किया है

तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव, किया ये काम

आपको बता दे कि पकड़ा गया शातिर बदमाश मोनू कश्यप छपरौली थाना क्षेत्र के लूम्ब गांव का रहने वाला है जिस्म पर गाजियाबाद , बागपत ओर हरियाणा राज्य के सोनीपत जनपदों में लूट , हत्या , हत्या के प्रयास समेत 14 मुकद्दमे दर्ज है।

LIVE TV