
रिपोर्ट – विनीत तिवारी
हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले में आज सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने एक अनोखी पहल की | यहां मोटरसाइकिल सवार लोगों को सड़क में चलते समय हेलमेट लगाने के लिये प्रेरित करने के लिए खुद एसपी ने फ्री में हेलमेट वितरित किए और लोगों से अपील की | जब भी घर से बाहर निकले हेलमेट जरूर लगाएं |
हमीरपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन रात अभियान चलाकर फोरविलर चलते समय सीट बेल्ट और मोटरसाइकिल चलते समय हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहा और लापरवाही करने वाले वाले लगभग 2 हजार लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनका ई-चालान भी किया है |
अस्पताल की बड़ी लापरवाही, गर्भवती को नहीं किया भर्ती, गेट पर ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म !
इसी अभियान के तहत आज ख़ुद एसपी हेमराज मीणा भी सड़क में उतरे और बिन हेलमेट के सड़क से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवारों को रोक कर उन्हें हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करते हुए फ्री में हेलमेट वितरित किए |
पुलिस की इस पहल की स्थानीय लोगों काफी सराहना की और जिन लोगों को हेलमेट मिले वो भी सड़क में चलने के दौरान हेलमेट लगाने की बात कह रहे हैं और दूसरे लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वो भी हेलमेट पहने |