अस्पताल की बड़ी लापरवाही, गर्भवती को नहीं किया भर्ती, गेट पर ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म !

रिपोर्ट – दिलीप बाजपेई

महोबा : हमेशा सुर्खियों में रहने वाला महोबा जिला अस्पताल आज फिर अपनी लापरवाही के कारण सुर्खियों में है | आज एक प्रसूता को दर्द के कारण जब जिला अस्पताल लाया गया तो अस्पताल के लापरवाह रवैये के चलते 22 वर्षीय गर्भवती रामदेवी कुशवाहा ने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया |

पूरी घटना अस्पताल प्रबंधन को शर्मसार करने वाली है | दर्द से तड़प रही महिला को अस्पताल कर्मियों ने अस्पताल में भर्ती करने की हिमाकत भी नहीं की |

परिजनों राहगीरों ने गर्भवती महिला को अस्पताल के गेट के सामने सड़क पर लिटाया और परिजनों व राहगीरों ने चादर लगाकर घेरकर महिला की डिलीवरी कराई |

मामला महोबा जनपद के जिला अस्पताल का है | जहाँ श्रीनगर कस्बे से एक प्रसूता को दर्द उठा तो प्रसूता के परिजन उसको जिला अस्पताल एक टेम्पो में लेकर आए | अस्पताल के गेट पर प्रसूता का पति अस्पताल कर्मियों से महिला को भर्ती करने स्ट्रेचर लाने की विनती करता रहा |

लेकिन अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उसे स्ट्रेचर तो क्या पास आकर देखने तक की ज़हमत नहीं उठाई | तब प्रसूता के पति सास और राहगीरों द्वारा महिला को सड़क पर लिटाया गया और एक चादर से घेरकर उसकी डिलीवरी करवाई गई |

 

मौत की बस ! छतों पर बैठकर सवारी कर रहे कई श्रद्धालु, प्रशासन बैठा मौन…

 

तब कहीं मीडिया के दखल के बाद स्वास्थ्य महकमा जागा और महिला और उसके नवजात बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया | इस लापरवाही के बाद स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार सीएमएस ने कहा कि मामला मीडिया में आने पर पता चला है | जांच कर दोषी स्वाथ्य कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी |

सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी आज स्वास्थ्य सेवाएं बद से बदतर होती जा रही हैं | स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर करोड़ों का बजट किस तरह से ठिकाने लगाया जाता है | इसका ताजा उदाहरण महोबा में देखने को मिला|

जहां प्रसूता को न ही एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई न ही समय पर उसको उपचार दिया गया | ये उस प्रसूता का भाग्य ही अच्छा है कि उसने सकुशल बच्चे को सड़क पर जन्म दिया और फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं |

 

LIVE TV