
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता तरुण विजय मौजूदा समय में खुद के बयान के शिकार हो गए। इस बयान से न केवल उनकी आलोचना हुई बल्कि पीएम मोदी शर्मसार होकर आंखे झुकाने पर मजबूर हो गए। हालांकि उन्होंने बाद में अपने कहें हुए लफ्जों को वापस लेने की कोशिश बहुत की। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपनी इस भूल के लिए क्षमा याचना भी की। लेकिन कहते हैं न कि कमान से छूटा हुआ तीर और बंदूक से निकली हुई गोली कभी वापस नहीं ली जा सकती।
पीएम मोदी शर्मसार
ख़बरों के मुताबिक़ पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय भारत में नस्लभेद की समस्या पर एक अतंर्राष्ट्रीय मीडिया हाउस से टीवी पर चर्चा कर रहे थे।
एंकर के साथ बहस के दौरान तरुण विजय ने कहा कि अगर हम नस्लीय होते तो दक्षिण भारतीयों के साथ कैसे रहते?
तरुण विजय के इस बयान पर सोशल मीडिया के साथ साथ टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म में भी जमकर हंगामा हुआ और तरुण विजय को माफी मांगनी पड़ी।
तरुण विजय ने टीवी चैनल अल जजीरा के साथ बहस के दौरान कहा, ‘ मुझे नहीं पता कि आप कौन हैं, आप भारतीय हैं या किसी और देश से ताल्लुक रखते हैं? लेकिन आप पूरे दक्षिण भारत को जानते होंगे, यहां तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, और आंध्र हैं, हमारे आस पास काले लोग रहते हैं, इसलिए यदि हम लोग नस्लभेद करते तो हम ऐसे काले लोगों के साथ कैसे रहते? आप हमें अपने पूर्वजों से अलग करना चाह रहे हैं।’
तरुण विजय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया लोग भड़क उठे, और बीजेपी सांसद की जमकर आलोचना की।
लोगों ने इस घटना को उत्तर प्रदेश में अफ्रीकी मूल के छात्रों की पिटाई के साथ जोड़कर देखा और कहा कि आप ये साबित करते हैं कि भारतीय नस्लभेदी होते हैं।
बाद में तरुण विजय ने इस घटना के लिए माफी मांगते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किये। तरुण विजय ने कहा कि हम भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं जिनका रंग काला है, हम लोग नस्लभेदी कैसे हो सकते हैं।
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना ठेस पहुंची हो तो मैं बेहद दुखी हूं, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
इतना ही नहीं तरुण विजय ने कहा कि मैं मर सकता हूं लेकिन अपनी संस्कृति, मेरे अपने लोग, अपने देशो को कैसे गलत ठहरा सकता हूं।
अपने द्वारा बोले गए वचनों पर दुख व्यक्त करते उन्होंने बार-बार जनता से यही निवेदन किया कि उनके कहने का मतलब गलत नहीं था, बस उनके मुंह से कुछ शब्द गलत निकल गए यानी उनके कहने का तरीका गलत हो गया।