न मोदी, न उनकी सरकार… इस बड़े नेता ने करवाई थी सर्जिकल स्ट्राइक

सर्जिकल स्ट्राइकमुज़फ्फरनगर। भारतीय सेना ने जब से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया है तब से हर राजनीतिक दल इसका श्रेय लेने में लगा हुआ है।

पहले भाजपा की ओर से मुज़फ्फरनगर में सर्जिकल स्ट्राइक पर एक होर्डिंग लगाया गया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के स्थानीय सांसद संजीव बालियान के अलावा सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल को भी दिखाया गया। इस होर्डिंग पर लिखा था- ‘हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, लेकिन वो बन्दूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी, वक्त भी हमारा होगा. बस जगह तुम्हारी होगी।’

इस होर्डिंग के वायरल होने के बाद राजनीति और गरम हो गई। भाजपा की होर्डिंग के जवाब में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी एक होर्डिंग को लगवाया है। जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को दिया गया है। इस होर्डिंग को सपा के युवाजन सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने लगवाया है।

समाजवादी की तरफ से लगाई गई होर्डिंग में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के साथ खुद शमशेर मलिक के फोटो हैं। इस बैनर पर लिखा है- ‘पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक पर भारतीय सेना और आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी को धन्यवाद और हार्दिक बधाई, जिनकी सलाह पर भारत सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किया।’

मलिक का कहना है कि इस मसले पर मुलायम सिंह जी की बात हुई थी मोदी जी। खुद नेताजी ने कहा था की आप पाकिस्तान पर सर्जिकल अटैक कीजिए। हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं। नेताजी की सलाह बहुत मायने रखती है, क्योंकि वो पूर्व रक्षा मंत्री है और भारतीय राजनीति के बहुत बड़े नेता हैं।

LIVE TV