पीएम मोदी की मदद से देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत 1,25,999 रुपये

इलेक्ट्रिक बाइक नई दिल्ली। दुनिया में इलेक्ट्रिक गड़ियों के बढ़ते चलन को मद्देनजर रखते हुए पुणे स्थित मोटरसाइकल निर्माता कंपनी टॉर्क ने देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक टी6एक्स को पेश किया है। टॉर्क मोटरसाइकिल के को-फाउंडर कपिल शेल्के ने बताया कि ये बाइक सिटी राइड के लिए बनाई गई है और पावर के मामले में ये 200 सीसी की किसी अन्य बाइक के बराबर है। टॉर्क टी6एक्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के FAME (Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid and Electric Vehicles) कार्यक्रम के अंतर्गत आती जिसकी वजह से इसे कई मामलों में छूट भी मिली हुई है।

इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क टी6एक्स में 6 केडब्लू (8 बीएचपी) इलेक्ट्रिक मोटर लगा है जिसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप लगाया गया है। मज़ेदार बात ये है कि बिक्री के वक्त ये बाइक एबीएस के साथ भी आएगी। टॉर्क टी6एक्स में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है।इलेक्ट्रिक बाइक

कंपनी ने टॉर्क टी6एक्स को सिर्फ शोकेस किया है। इस बाइक को फिलहाल बिना किसी शुल्क के बुक किया जा सकता है, बाइक की डिलिवरी अगले साल शुरू की जाएगी। कंपनी का दावा है कि बाइक की लॉन्च के पहले देश की कई शहरों में चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी। शुरुआती तौर पर कंपनी प्रति शहर 100 चार्जिंग स्टेशन लगाने पर विचार कर रही है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1,25,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

LIVE TV