पिता की आलोचना पर अदनान सामी ने किया खुलासा, कहा-मैं उनका सम्मान करता हूं…

कुछ दिनों से मशहूर संगीतकार और गायक अदनान सामी पर सवालों का पहाड़ टूट पड़ा है. जब बीते दिनों सरकार ने उन्हें पद्मश्री देने की घोषणा की तो विपक्ष ने इसपर हंगामा कर दिया. कई बड़े कालाकर जैसे अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस बात का जमकर विरोध किया. लेकिन विरोद यहीं नहीं थमा और बीच में उनके पिता रशद सामी खान का नाम खूब उछला गया जो पाकिस्तान एयरफोर्स में अधिकारी थे.

adnan sami

ऐसा कहा गया कि अदनान सामी के पिता ने युद्ध के दौरान भारत के खिलाफ बम गिराए थे. उस बात से आहत अदनान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इन बातों का जवाब दिया और बताया कि उनके पिता हिन्दुस्तान से प्यार करते थे.

महिला टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात, डिवाइन ने खेली बेहतरीन पारी

जब अदनान सामी से भारत में उनके पिता अरशद सामी की आलोचना पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, मेरे पिता वही कर रहे थे जो उन्हें अपने देश के लिए करना चाहिए था। एक पेशेवर, सम्मानित सैनिक के रूप में यही उनका जीवन था, मैं इसके लिए उनका सम्मान करता हूं।’

अदनान ने आगे कहा, ‘जब मैंने उन्हें बताया कि मैं भारतीय नागरिक बनना चाहता हूं तो उन्होंने मेरी बात का सम्मान किया। वह कह सकते थे कि आप वहां के नागरिक कैसे बन सकते हो… लेकिन उन्होंने कहा कि बेटा मैंने अपनी जिंदगी जी ली है। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। भारत के लोग तुमसे प्यार करते हैं, तुम्हारा सम्मान करते हैं। तथ्य ये है कि वह भारत से प्यार करते थे।’

अदनान ने आगे कहा, ‘मेरे पिता 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान के एक फाइटर पायलट थे। उन्होंने अपने देश के लिए अपनी ड्यूटी निभाई। उनको देशभक्ति के लिए सम्मानित भी किया गया। कौन सी दुनिया में ऐसा दस्तूर है। एक बेटे पर आप इल्जाम लगाते हो उसके बाप के कामों के ऊपर। मेरे वजूद में तो दुनिया में जो भी इसके तासूर हों, मेरी जिन्दगी में इसका कोई असर नहीं होता, क्योंकि वो पुराना गाना है ना ‘कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना।’ आप कभी भी सभी को खुश नहीं कर सकते।’

LIVE TV