महिला टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात, डिवाइन ने खेली बेहतरीन पारी

न्यूजीलैंड ने यहां जारी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को सात विकेट पर 127 रन पर रोक दिया और फिर 14 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने 55 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 75 रन की नाबाद पारी खेली.

महिला टी-20 विश्व कप

डिवाइन ने दिखाया हुनर-

सोफी डिवाइन के अलावा मेदी ग्रीन ने 29, सुजी बेटस ने 13 और राकेल प्रियस्ट ने छह रन बनाए. श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी और कप्तान चमारी अटापट्टु ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले, श्रीलंका की टीम सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी.

कप्तान चमारी ने खेली बेहतरीन पारी- 

श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अटापट्टु ने सर्वाधिक 41, हर्षिता मादवी ने नाबाद 27, हसीनी परेरा ने 20 और अनुष्का संजीवनी ने 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से हैली जेनसन ने 16 रन देकर तीन विकट चटकाए. उनके अलावा अमीला केर को दो और कप्तान डिवाइन तथा ली ताहुहु को एक-एक विकेट मिला.

LIVE TV