इस कपल ने पिज्जा शॉप में ही शुरू कर दिया ‘दंगल’

पिज्जा शॉपलंदन। आमतौर पर कपल संबंध बनाने के लिए मुफीद जगह की तलाश करते हैं। लेकिन इंग्लैंड में एक कपल ने पिज्जा शॉप में ही संबंध बना डाला। मामला कोर्ट तक पहुंचा तो दोनों को पब्लिक पैलेस में अनुचित बर्ताव का दोषी नहीं पाया है।

इंग्लैंड के ब्रिंगटन में क्रेग और डेनिला क्रेग और डेनिला इस साल फरवरी में पिज्जा खाने गए थे। जब इनका ऑर्डर तैयार होने में देरी हो गई तो दोनों ने शॉप में ही संबंध बनाने शुरू कर दिए थे। दोनों ने इस दौरान अपने टेबल पर ही अलग-अलग एक्ट किए।

यह भी पढ़ें : हर बीमारी के लिए रामबाण है इलायची, जानें बेमिसाल फायदे

जब ये दोनों शॉप के भीतर सेक्स कर रहे थे, तो वहां लगे सीसीटीवी में ये सब कैद हो रहा था। ये सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई थी। जिसके बाद ये मामला कोर्ट में पहुंचा था।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पर पब्लिक में अनुचित बर्ताव का आरोप लगा लेकिन ये कोर्ट मे साबित नहीं हो पाया। कोर्ट ने कहा कि, इनको दोषी नहीं माना जा सकता क्योंकि ये दोनों सेक्स कर रहे थे, तो वहां कोई नहीं था।

 

LIVE TV