कश्‍मीर को जलाने के लिए हर साल 100 करोड़ खर्च कर रहा पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान की साजिशश्रीनगर। हिजबुल के पोस्‍टर ब्‍वॉय बुरहान की मौत के बाद कश्‍मीर जल उठा है। ऐसा नहीं है कि कश्‍मीर में यह हिंसा का माहौल एका एक पैदा हुआ, इसके पीछे कई वर्षों की साजिश और करोड़ों रुपया लगा हुआ है। यह और किसी की नहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान की साजिश है। न्‍यूज चैनल आज तक की रिपोर्ट के मुता‍बिक पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई हवाला के जरिए हर साल करोड़ों रुपये भेज रही है। जिससे कि कश्‍मीर में हालात अस्थिर हो सके।

पाकिस्‍तान की साजिश : आईएसआई भेज रही पैसा

रिपोर्ट के मुताबिक हाल के दिनों में हिंसा का फायदा उठाकर राज्य में अशांति बढ़ाने के लिए आईएसआई ने 50 से 60 करोड़ रुपये भेजे हैं। रिपोर्ट के अनुसार ISI पैसे भेजने के लिए आतंकी हाफिज सईद और हिजबुल के चीफ कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है।

न्‍यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार बीते एक साल के अंदर 100 करोड़ रुपये हवाला के जरिए कश्‍मीर में भेजे गए हैं। इतना ही नहीं बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद घाटी में हिंसा फैलाने के लिए सभी आतंकी ग्रुपों ने मिलकर चार कमांडर बनाए हैं। पिछले तीन दिनों में सीमा पार से पांच से छह बार घुसपैठ की कोशिश की गई है।

हालांकि सुरक्षा बलों ने ऐसा नहीं होने दिया। लेकिन लश्कर के छह आतंकियों के घाटी में घुसने की खबर मिली है। इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार 200 आतंकी कश्‍मीर में घुसने की फिराक में हैं। जो बुरहान की मौत का फायदा उठाना चाहते हैं।

LIVE TV