पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी फिर शुरू की

पाकिस्तान सेनाजम्मू| पाकिस्तान सेना ने जम्मू के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) स्थित भारतीय चौकियों पर रविवार को एक बार फिर गोलाबारी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सेना ने क्षेत्र में नागरिक और सुरक्षा इकाइयों को निशाना बनाकर चार स्थानों पर बिना कारणवश गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना समान क्षमता के हथियारों का इस्तेमाल कर प्रभावी तरीके से इसका जवाब दे रही है। गोलाबारी और गोलीबारी अभी भी जारी है।”

पाक सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर दो दिनों की शांति के बाद रविवार को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी शुरू कर दी।

LIVE TV