पाकिस्तान जाकर NIA की टीम द्वारा जांच करना हो सकता है मुमकिन

Sartaj-Aziz_55d803a8b0e0bएजेंसी/ इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को संकेत दिए कि पठानकोट हमले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम को पाकिस्तान आने का मौका दिया जा सकता है। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने इससे इंकार किया था।

अजीज ने कहा कि बासित की टिप्पणी का ये मतलब नहीं भारत-पाक के बीच शांति वार्ता रद्द हो गई है या हार मान ली गई है। उन्होने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द ही वार्ता संभव हो सकेगा। एनआईए की टीम के पाकिस्तान जाने के सवाल पर अजीज ने कहा कि एक बार जब हम वहां तक पहुंच जाएंगे, इसके भारत अपील करता है, तो हम देखेंगे।

बासित के बयान के संबंध में अजीज ने कहा कि उनके बयान की जरुरत से ज्यादा व्याख्या की गई। उन्होने कहा कि फिलहाल आदान-प्रदान से अधिक महत्वपूर्ण सहयोग है। बासित ने केवल इतना ही कहा कि सहयोग अधिक महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं लगता कि उन्होने इस शब्द का इस्तेमाल किया।

LIVE TV