पहाड़ की एक पतली सड़क पर गाड़ी का यू-टर्न मारने का ये वीडियो जरूर देखें
जिन लोगों को गाड़ी चलाना नहीं आता है उनके लिए ये बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन जिन लोगों को गाड़ी चलाना आता है उन्हें ये बहुत ही आसान लगता है। पर जब बात आती है पहाड़ी इलाकों पर गाड़ी चलाने की तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं और ये काम खासतौर पर नौसिखियों के लिए बहेद ही मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा अगर आपका कार चलाने का अनुभव शहर का है तो भी आपको पहाड़ों पर वाहन चलाने में परेशानी जरूर होगी। यहां जरूरत होती है तगड़े अनुभव वाले ड्राइवर्स या फिर लोकल ड्राइवर्स की। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड परिवहन भारत में ऐसे विभाग हैं जिसके ड्राइवर्स को इस काम में माहिर माना जाता है। पहाड़ो पर ड्राइविंग का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखते वक्त आपका ध्यान एक मिनट के लिए भी वीडियो से नहीं हटेगा।
यूट्यूब पर जो वीडियो सामने आया है उसमें एक ऐसी पखडंडी नुमा सड़क पर ड्राइवर अपनी एसयूवी के साथ यू-टर्न ले रहा है जहां सीधे-सीधे वाहन चलाना भी बहुत बड़ी बात होगी। सड़क के एक तरफ पहाड़ है तो दूसरी तरफ बहुत ही गहरी खाई, इसी सड़क पर कॉन्फिडेंस के साथ एक ड्राइवर एसयूवी मोड़ता वीडियो में नजर आ रहा है। एसयूवी का अगला हिस्सा पहाड़ की ओर है और पिछला हिस्सा खाई की तरफ, इसे मोड़ते समय कार के टायर खाई की ओर लगभग हवा में जाते दिखाई देते हैं। फिर भी ये ड्राइवर असामान्य तरीके से इस एसयूवी का यू-टर्न मार ही लेता है।
ये मामला संभवतः जापान का है और इस कार पर लिखे अक्षरों से ये मित्सुबिशी की कार नजर आ रही है, लेकिन अब तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। हालांकि ये एक रैली वाली एसयूवी दिखाई दे रही है और इसपर 911 भी लिखा दिख रहा है जिससे कई सारे कयास लगाए जा सकते हैं। याद रहे कि ये कारनामा करने से पहले एक एक्सपर्ट ड्राइवर भी 10 बार सोचेगा, तो आप ऐसा रिस्क उठाने की बिल्कुल भी ना सोचें। इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि पहाड़ों पर कार चलाना कितना मुश्किल काम है।
यह भी पढ़े: ठंड से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा आपने, देखें वीडियो