पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल हुईं अभिनेत्री पायल सरकार

पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर बंगाल में उठल-पूठल जारी है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी जंग जीतने के लिए कमर तोड़ तैयारी करने में लगे हुए हैं। सभी राजनीतिक दल जनता को अपनी ओर खींचने के लिए तरह-तरह के हथकंदे आजमा रहे हैं। वहीं उम्मीदवार भी चुनाव से पहले अपनी मनपसंद पार्टियों की ओर रुख करते हुए नजर आ रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभिनेत्री पायल सरकार आज यानी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुनावी मैदान में उतरने के लिए बिलकुल तैयार दिखाई दे रही हैं। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री पायल सरकार ने कमल को स्वीकार किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य पार्टी प्रमुख दिलीप घोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे।

LIVE TV