पर्यटक पहुंचे नैनीताल , नौकाओं में बोटिंग का लिया आनन्द…
रिपोर्ट – कान्ता पाल
लोकेशन- नैनीताल
दिल्ली और आसपास के मैदानी क्षेत्रों की जहरीली हवाओं से बचने के लिए पर्यटक ‘नैनीताल’ की इन हसीन वादियों में पहुंच कर पहाड़ों की शुद्ध हवाओं का लुफ्त लेने के साथ नैनीताल की शान कही जाने वाली नौकाओं में बोटिंग का आनन्द ले रहे है।
तराई के शहरों का पर्यावरण आम आदमी के लिए जानलेवा होते जा रहा है ।हरियाणा और पंजाब समेत एन.सी.आर.क्षेत्र में पराली जलाने, वाहनों और बम पटाखों के प्रदूषण ने दिल्ली वासियों का जीना दुभर कर रखा है । हवाओं में इस समय जहरीली गैस की अत्यधिक मात्रा के साथ विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है । इन हालातों से बचने के लिए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग बड़े-बूढ़ों, बच्चों और अपने परिवारों समेत पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं ।
देहरादून के परेड ग्राउड में 2 दिसंबर को होगा अनिश्चितकालीन जन आंदोलन…
नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों की खिली धूप का आनंद लेने पहुँच रहे हैं । सभी पर्यटकों का यही कहना है कि यहां उन्हें खिली धूप में बहुत अच्छा लग रहा है और वो यहां कुछ समय और रुकना चाहते हैं ।