पयागपुर में एक कारखाने मे लगी आग, 15 लाख का नुकसान
पयागपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पिपरा पदारथ मे दोपहर मे अगनू पुत्र रामफल निवासी पिपरा पदारथ के कारखाने मे आग लग गई जिसमें 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है| ग्राम पिपरा पदारथ मे अगनू के यहाँ फुस के बने मकान मे अज्ञात कारड से आग लग गई जिसमें पा लेसर , इंजन, चककी, स्पेलरर , पलिस अन्य उपकरण, कारखाने के बगल खड़ा ट्रेक्टर चार कुन्तल पलिस जल गया है अगनू राम का कहना है की लगभग 15 लाख का नुकसान शान हुआ है दमकल आने पर आग पर काबू पाया गया है