रामपुर थाना सुवार क्षेत्र के केशव नगली गाँव मे एक मन बुधी पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और खेत पर शव फेक कर फरार हो गया गामिणो की सूचना पर परिवार के लोगों मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा यह हदसा पहला नहीं पहले भी हत्यारे पति के भाई बुकन ने आठ साल पहले अपनी माँ को मौत के धाट उतार दिया था आज आठ साल बाद वोही घटना बुकन के भाई चेतराम ने अपनी पत्नी धनवती की गला रेत हत्या कर दो रा ही है परिवार वाले इस घटना से दुखी है