पति को हंसना पड़ा महंगा
जोक्स 1
पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा,
अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की,
आदत बहुत अच्छी लगती है।
टीचर- पृथ्वी का सबसे पुराना,
प्राणी कौन सा है.
स्टूडेंट- जेब्रा
टीचर- वो कैसे?
स्टूडेंट- क्योंकि जेब्रा ब्लैक एंड वाइट,
हैं ना इसीलिए.
जोक्स 3
संता- आज टीवी पर 30 फुट,
लंबा सांप दिखाया जाएगा.
बंता- अच्छा पर मै नहीं देख पाऊंगा.
संता- क्यों???
बंता- मेरा टीवी तो सिर्फ,
21 इंच का है.