पतं‍जलि के लिए बजी खतरे की घंटी और बाबा रामदेव ने हिन्दुस्तान की बजा दी

पतं‍जलि दिल्ली। बाबा रामदेव ने मोदी सरकार को चीन से चेतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर चीन को जल्द नहीं रोका गया तो वह भारतीय बाजार पर कब्जा कर लेगा। इससे भारत एक बार फिर आ‍र्थिक रूप से गुलाम हो जाएगा। हालांकि माना जा रहा है कि बाबा रामदेव को भारत से ज्यादा पतं‍जलि की चिंता है। चीन के कारण उनकेे बाजार पर भी असर पड़ सकता है। खबरें यह भी हैं कि बाबा अब अपनी कंपनी को नई दिशा देने के मूड में हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा है कि पांच साल पहले तक चीन का व्यापार हिन्दुस्तान के साथ करीब 2 लाख करोड़ का था। पांच साल में यह व्यापार दोगुना हो गया है। अगर यही स्पीड रही तो जल्द ही हमारी अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी। हिन्दुस्तान चीन की आर्थिक गुलामी का शिकार हो जाएगा।

पतं‍जलि की चिंता या देश की!

बाबा रामदेव का यह बयान ऐसे समय आया है, जब देशभर में चाइनीज सामान के बहिष्‍कार की हवा चल रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर बाबा के इस बयान का मजाक उड़ाया जा रहा है। कोई पूछा रहा है कि क्या बाबा को अब इलेक्ट्रानिक बाजार में बिजनेस करना है। तो कोई कह रहा है कि बाबा ढाई साल से आपकी ही सरकार है, क्या उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है।

 

LIVE TV